Tuesday, 27 August 2024

Rewa News: शिल्पी प्लाजा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता, जानिये कौन बना विजेता

रहिये अपडेट, रीवा। शहर के शिल्पी प्लाजा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहां पर कांग्रेस अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा, लखनलाल खंडेलवाल, देवेन्द्र सिंह, कविता पांडेय,  सज्जन पटेल, अमित चतुर्वेदी सहित अन्य लोग शामिल हुए। शिल्पी सेवा संस्थान एवं शिल्पी प्लाजा ओनर वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें चार टीमों ने लिया। जिसमें अपना क्लब, यदुवंशी क्लब, बांसघाट क्लब व महामृत्युंजय क्लब शामिल रहे। 

इसे भी पढ़ें : Railway News: पुल की मरम्मत के कारण बंद रहेगा रीवा इतवारी ट्रेन का संचालन, जानिए कब तक निरस्त रहेगी ट्रेन


11 हजार रुपए नकद पुरूस्कार
पहले 25 फीट की ऊंचाई पर मटकी बांधी गई थी लेकिन कई प्रयास के बाद भी प्रतिभागी नहीं पहुंच पा रहे थे। जिस पर आयोजन समिति ने ऊंचाई घटाकर 18 फीट किया। जिसमें अपने दूसरे प्रयास में अपना क्लब ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा प्रथम पुरूस्कार 11 हजार रुपए नकद प्राप्त किया। वहीं महामृत्युंजय क्लब ने अपने दूसरे प्रयास में द्वितीय स्थान प्राप्त किया व द्वितीय पुरूस्कार 5100 नगद प्राप्त किया। सांत्वना पुरूस्कार के रूप में 2100 रुपए का नगद पुरूस्कार यदुवंशी क्लब, बांसघट क्लब को प्रदान किया गया। शिल्पी प्लाजा के सागर मोबाइल ने भी विजेता टीम को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण खरे, एवं तनुज त्रिपाठी ने किया। 

No comments:

Post a Comment