Tuesday, 27 August 2024

Railway News: पुल की मरम्मत के कारण बंद रहेगा रीवा इतवारी ट्रेन का संचालन, जानिए कब तक निरस्त रहेगी ट्रेन

रहिये अपडेट, रीवा। रीवा से इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेन को रेलवे द्वारा तीन दिनों के लिए पुनः निरस्त किया गया है। पुल मरम्मत के चलते रेलवे द्वारा यह कदम उठाया गया है। ऐसे में नागपुर की यात्रा करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। महाराष्ट्र में स्थित रेलवे पुलों में तकनीकी समस्या आ गई है। पुल में दरार आने की वजह से उनमें ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है और रेलवे द्वारा इन पुलों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते इस रूट में ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है। रीवा से इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 11756 को 27, 29 व 30 अगस्त को निरस्त किया गया है। वही इतवारी से रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 11755 को 28, 30 और 31 अगस्त को संचालित नहीं होगी। बतादें कि रेलवे द्वारा पहले ट्रेन को आमला छिंदवाड़ा रूट से नागपुर ले जाने का प्रयास किया गया था जिसकी सूचना भी पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के द्वारा जारी की गई थी लेकिन बाद में व्यवस्था नहीं बन पाई और ट्रेन को निरस्त करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें : Hal Chhath 2024: हलछठ का महिलाओं ने रखा व्रत, संतान की दीर्घायु के लिए की पूजा-अर्चना

उपचार के लिए जाने वालों को होगी परेशानी 
रीवा इतवारी ट्रेन के निरस्त होने से मरीजों की परेशानी बढ़ेगी। इस ट्रेन का इस्तमाल रीवा संभाग के सभी जिलों के लोग करते हैं। सबसे ज्यादा इसमें भीड़ मरीजों की रहती है जो इलाज के लिए नागपुर जाते हैं। ऐसे में ट्रेन के निरस्त होने से लोगों को बस सहित दूसरे साधनों की शरण लेनी पड़ सकती है। 


स्टेशन प्रबंधक रीवा रेलवे स्टेशन सत्येंद्र सिंह ने बताया है पुलों की मरम्मत के चलते रीवा इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 11755 व 11 756 को 3 दिन के लिए निरस्त कर दिया गया है। इस अवधि में ट्रेन का संचालन नहीं होगा। 


No comments:

Post a Comment