Tuesday, 27 August 2024

Rewa News: छात्रों को कॅरियर मार्गदर्शन के लिए नि:शुल्क कोचिंग की मिलेगी सुविधा


रहिये अपडेट, रीवा।  छात्रों को पढ़ाई के साथ ही उनके कॅरियर मार्गदर्शन के लिए सेवा केन्द्र की शुरुआत की गई है। अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) की ओर से इसकी शुरुआत की गई है। जहां पर विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले लोग यहां पर छात्रों को कोचिंग देंगे। साथ ही हर विषय के नियमित शिक्षक भी मौजूद रहेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ अनुपम शर्मा, समाजसेवी भावना श्रीवास्तव, फूल कुमारी, एमएल वाडेकर, स्नेहलता चौधरी, डीपी चौधरी, एसबी रावत, दयाराम अहिरवार, आरआर चौधरी, रामसुजान साकेत, गणेश प्रसाद सहित अन्य की मौजूदगी रही। 

इसे भी पढ़ें : Shri Krishna Janmashtami: दुर्लभ संयोगों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व, जानिए जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

सराहनीय प्रयास
इस दौरान डीएफओ अनुपम शर्मा ने कहा कि यह सराहनीय प्रयास है। इसमें सभी अधिकारी कर्मचारी बच्चों के भविष्य के बारे में सोच कर उनका समय-समय पर अपना तन मन धन से सहयोग कर छात्रों को शिक्षित करने का प्रयास करें। परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जाती है इसकी भी जानकारी दें। इस दौरान भावना श्रीवास्तव, डॉ महेंद्र तिलकर, डॉ आरती अखंड, डॉ विवेक वर्मा ,डॉ आरएन पटेल, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान अजाक्स संभागीय इकाई ने रामसुजान साकेत को प्रवक्ता भी नियुक्त किया है।

No comments:

Post a Comment