Thursday, 22 August 2024

Rewa News: युवक ने स्कूल में घुसकर छात्राओं से की अश्लील हरकत, शिकायत के दो दिन बाद पहुंची पुलिस


रहिये अपडेट, रीवा.
  प्रदेश सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर किये जा रहे दवाओं की खुलेआम हवा निकल रही है। सिरफिरे युवक स्कूल के अंदर घुसकर दिनदहाड़े छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं। घटना शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर सोनौरी की है। घटना को लेकर प्राचार्य ने सोनौरी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। इसके दो दिन बाद गुरूवार को पुलिस ने पहुंचकर दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। जिनकी तलाश की जा रही। इस वारदात के बाद स्कूल में पढ़ने वाली छात्रायें और उनके अभिभावक दहशत में है।

इसे भी पढ़ें : Rewa News: महिला से छेड़खानी को लेकर नशा मुक्ति केन्द्र के डाक्टर की पीट-पीट कर हत्या

शिकायत के दो दिन बाद पहुंची पुलिस
घटना के संबंध में स्कूल के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना २० अगस्त की दोपहर ३ बजे है। वह शासकीय काम से हनुमना आए हुए थे। इसी बीच विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने फोन में घटना की जानकारी दी। इस पर उन्होंने तत्काल प्रभारी प्रचार्य को पुलिस में शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया। इस गंभीर घटना केदो दिन बाद गुरूवार को सोहागी थाना प्रभारी मौके  पर पहुंचकर छात्राओं के बयान दर्ज करने कर दो आरोपियोंं पर मामला दर्ज कर लिया है।

टिफिन तक खा गए सिरफिरे बदमाश
छात्राओं ने बताया कि जिस समय दोनों युवक बाउंड्री कूदकर कर विद्यायल के अंदर घूसे उस वक्त स्कूल में मध्यान्ह अवकाश चल रहा है। इसी दौरान युवकों ने पहले छात्राओं से अश्लील हरकत की। इसके बाद उनका टिफिन भी खा गए। छात्राओं ने बताया कि इसके पहले भी इस तरह की हरकतें कई बार हो चुकी हैं। 

No comments:

Post a Comment