मऊगंज में दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मऊगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दुवगवां निवासी हिमांशू पटेल बाइक से शुक्रवार सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे मऊगंज बाजार जा थे, जैसे ही मऊगंज कस्बे में पहुंचे तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई। अचानक हुए इस हादसे में हिमांशू गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों तत्काल उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा लेकर आये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल का उपचार मऊगंज अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक हिमांशू के पिता सुखचैन के मुताबिक सुबह उनका बेटा घर से बाइक लेकर बाजार जाने के लिए निकला था, जिसके बाद उसके मौत की खबर आई है।

No comments:
Post a Comment