Thursday, 27 March 2025

Rewa IG News: देश के सबसे कम उम्र के IG ने रीवा जोन की सम्हाली कमान

पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस गौरव राजपूत ने रीवा जोन की कानून व्यवस्था की कमान संभाल ली है। बतादें कि 2004 बैच के आईपीएस गौरव राजपूत देश के सबसे कम उम्र के आईजी हैं। युवा आईपीएस गौरव राजपूत हाल ही में पदोन्नत होकर डीआईजी से आईजी बने बनाये गए हैं। ऐसे में अब वह देश के सबसे युवा आईजी हैं। महज 41 साल की उम्र में आईजी बनने वाले गौरव राजपूत फिलहाल देश के इकलौते ऐसे आईजी हैं। रीवा जोन में बतौर पुलिस महानिरीक्षक उनकी पदस्थापना पूर्व आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के सेवानिवृत होने के बाद की गई है। आईपीएस गौरव राजपूत ने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचकर आमद दर्ज कराई। इस दौरान जोन के सभी पुलिस अधीक्षक सहित कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment