Friday, 27 June 2025

Rewa News: तरहटी मोहल्ले में पेड़ की छंटाई के दौरान हादसा, घर क्षतिग्रस्त, बिजली खंभा टूटा



रीवा के तरहटी मोहल्ले में नगर निगम की पेड़ों की छंटाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। वर्षा पूर्व तैयारी के तहत की जा रही छंटाई के दौरान एक विशालकाय यूकेलिप्टस का पेड़ अचानक धराशायी हो गया, जिससे आसपास के कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा। इस हादसे में एक बिजली का खंभा भी टूट गया, जिससे मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। 

स्थानीय निवासी दीपका सोनी के नवनिर्मित मकान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जो मात्र एक माह पहले बनकर तैयार हुआ था। हादसे में उनका घर तहस-नहस हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पेड़ की छंटाई के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से इस घटना की जांच और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजे की मांग की है।


नगर निगम के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है, लेकिन स्थानीय लोग त्वरित कार्रवाई और भविष्य में ऐसी लापरवाही रोकने की मांग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment