Friday, 27 June 2025

रीवा: शराबी सेल्समैन की गुंडागर्दी, ग्रामीणों और अधिकारियों को दी गालियां



Drunken Salesman's Hooliganism: रीवा के लक्ष्मणपुर में उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन मन्नू मिश्रा का शराब के नशे में ग्रामीणों और वरिष्ठ अधिकारियों को गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ है। दो दिन पुरानी इस घटना के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जांच के आदेश दिए हैं।


लक्ष्मणपुर में ग्रामीण तीन महीने का राशन लेने पहुंचे थे। राशन मांगने पर नशे में धुत मन्नू मिश्रा ने ग्रामीणों से गाली-गलौज की और सरकार व अधिकारियों को भी गालियां दीं। उसने दुकान पर राशन, पानी और बिजली की कमी का हवाला दिया। एक ग्रामीण ने वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को जांच के आदेश दिए और कहा कि दोषी पाए जाने पर मन्नू मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ग्रामीणों ने सेल्समैन के व्यवहार और राशन वितरण में अनियमितताओं पर आक्रोश जताया, साथ ही त्वरित कार्रवाई और व्यवस्था सुधार की मांग की।

यह घटना उचित मूल्य दुकान की लापरवाही और कर्मचारियों के अनुशासनहीन व्यवहार को उजागर करती है। अब सबकी नजर कलेक्टर की जांच और कार्रवाई पर है।

No comments:

Post a Comment