Thursday, 7 August 2025

मध्यप्रदेश में अब डायल-100 के बजाय डायल-112 नंबर होगा प्रभावी

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस की सेवाओं में स्वतंत्रता दिवस से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 अगस्त 2025 को पुलिस को 1200 अत्याधुनिक महिंद्रा स्कॉर्पियो और बोलोरो वाहन सौंपेंगे। साथ ही, आपातकालीन सहायता के लिए अब डायल-100 के बजाय डायल-112 नंबर प्रभावी होगा।

कानून व्यवस्था होगी सुदृढ़
मोहन सरकार की इस पहल का उद्देश्य कानून व्यवस्था को मजबूत करना और पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को कम करना है। नए वाहनों के जरिए आपातकाल में 15-20 मिनट के भीतर पीड़ित तक सहायता पहुंचाने का दावा किया गया है। ये वाहन वायरलेस सिस्टम, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और जीपीएस तकनीक से लैस होंगे, जो पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाएंगे।

600 शहरी, 600 ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात
डायल-112 सेवा के तहत कुल 1200 वाहनों में से 600 शहरी क्षेत्रों और 600 ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे। ये स्वदेशी महिंद्रा वाहन भोपाल में तैयार हो चुके हैं और 15 अगस्त से सेवा में शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment