Thursday, 7 August 2025

रीवा: पेशी के लिए चित्रकूट से लाए गए कैदी की हालत बिगड़ी, जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका


रीवा जिला न्यायालय में पेशी के लिए उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल से लाए गए एक कैदी की हालत अचानक बिगड़ गई। कैदी, जिसका नाम असीम बताया जा रहा है, को उत्तर प्रदेश पुलिस की कस्टडी में रीवा लाया गया था। वापसी के दौरान रीवा-सतना मार्ग पर एक ढाबे में रुकी पुलिस टीम के साथ कैदी ने खाना खाया। खाना खाने के बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे तत्काल सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कैदी ने खाने के दौरान किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया हो। अस्पताल में भर्ती कैदी अर्धबेहोशी की हालत में है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है। मेडिकल ऑफिसर डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि मरीज का बीपी, पल्स और ऑक्सीजन स्तर सामान्य है, लेकिन वह पूर्ण रूप से होश में नहीं है। उसका इलाज पुलिस कस्टडी में जारी है।
डॉ. विक्रम ने बताया कि कैदी की उम्र लगभग 30-35 वर्ष है और उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि रास्ते में ढाबे पर रुकने के बाद कैदी का व्यवहार असामान्य होने लगा, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। मामले की जांच जारी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कैदी ने किस प्रकार का पदार्थ ग्रहण किया।

No comments:

Post a Comment