Monday, 19 September 2022

मोबाइल में लगे स्टेटस के विवाद पर हत्या, 10वीं के स्टूडेंट को चार बदमाशों ने चाकू से गोदा

अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र ने तोड़ा दम 

रीवा जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्र की हत्या का संसनीखेज मामला सामने आया है। 10वीं का छात्र स्कूल से निकल कर वहीं खेल मैदान से गुजर रहा था। तभी वहां पर घात लगाकर बैठे चार बदमाशों ने उसे चाकुओं से बुरी तरह से गोंद दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तब तक आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम बदमाशों का पीछा करने लगी। वहीं दूसरी टीम घायल छात्र को लेकर संजय गांधी अस्पताल रीवा गई। लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया, उसका काफी मात्रा में रक्त बह गया था जिससे मौत हो गई। लाश को मर्चुरी में रखवा दिया है। पोस्ट मार्टम मंगलवार को होगा। पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे में लगी है।

घटना सोमवार शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच की है। 17 साल का 10वीं कक्षा का छात्र गोविंद विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राजकरण स्कूल से निकल कर शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के बगल में खेल के मैदान में पहुंचा। तभी चार लोगों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी है।

बताया जा रहा है कि हत्या मामूली बात को लेकर हुई है। लोगों में चर्चा है कि मृतक छात्र ने अपने मोबाइल में एक स्टेटस लगाए हुए था, जिसे देखकर आरोपी हंसने लगे। छात्र ने हंसने का विरोध किया तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। इसे बाद घात लगा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। चिकित्सकों के अनुसार छात्र के सिर पर डंडे से कई प्रहार हुए हैं। उसके बाद उसके पेट और पीठ में चाकुओं से गोदा गया है। जिससे छात्र लहुलुहान हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.


No comments:

Post a Comment