Thursday, 29 September 2022

8वीं के स्टूडेंट को जमीन पर पटक कर टीचर ने बरसाए लात-घूंसे, छात्र को बाल पकड़कर खींचा, जानिए वारदात की वजह

 रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के खजुआ कला सरकारी स्कूल का मामला

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक टीचर की बेरहीम सामने आई है। शिक्षक ने अपने ही स्कूल के एक छात्र को सरेआम स्कूल परिसर में घसीट-घसीटकर पीटा। इतने में भी पेट नहीं भरा तो बाल पकड़कर लात भी मारा। वहां पर मौजूद अन्य छात्र डरे-सहमे हुए से खड़े थे। एक छात्र ने थोड़ी हिम्मत दिखाते हुए घटना का वीडियो बना लिया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हुए इस वीडियो को जिसने भी देख टीचर का ये टॉर्चर देखकर दंग रह गया। वायल होते-होते यह वीडियो पुलिस तक भी पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने भी जांच के आदेश दिए हैं। 

इसे भी देखें : राज्य स्तरीय शालेय तलबारवाजी प्रतियोगिता में रीवा की छात्राओं ने मारी बाजी, जीते 15 पदक

पारिवारिक विवाद का बच्चे पर उतारा गुस्सा

खजुआ कला के सरकारी विद्यालय में संदीप भारती शिक्षक हैं। उनके परिवार का ही एक बच्चा उसी स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता है। बताया गया है कि शिक्षक और बच्चे के घरवालों के बीच पारिवार विवाद चल रहा है। इसी विवाद की वजह से टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटते हुए अपना गुबार निकाला। शिक्षक ने पहले उस बच्चे को अपने पास बुलाया और फिर अचानक उसे बेरहमी से पीटने लगा। टीचर ने मासूम बच्चे को जमीन पर पटककर लागियां देते हुए लात भी मारा। इस पूरी घटना का वहां मौजूद एक छात्र ने वीडियो बना लिया और बाद में वायल कर दिया। जिसकी वजह से यह घटना सबके सामने आई और शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज हो पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.

No comments:

Post a Comment