गौरव दिवस पर आयोजित हो रही प्रतियोगिता
रीवा . गौरव दिवस के अवसर पर नगर में कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, आयुक्त नगर पालिक निगम मृणाल मीणा के मार्गदर्शन में खेलों की श्रंखला आयोजित की जा रही हैं। व्यकंट क्लब में महिलाओं के लिए बैडमिन्टन मैच कराये गये, जिसमें शहर की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। व्यकंट क्लब बैडमिन्टन हॉल में कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने पहॅुचकर सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। फाइनल में राखी सिंह ने डॉ.ममता पाण्डेय को हराया। वहीं तीसरा स्थान वंदना सिंह ने प्राप्त किया।
इसे भी देखें : बर्थडे पार्टी की चल रही थी तैयारी, तभी अचानक बेटे पर बरसने लगी गोली, चाकू से भी किये कई वार, जानिए क्या है वारदात
टी-20 क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल खेला गया
वहीं दूसरी ओर विभागीय टी-20 क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल एस.ए.एफ. इलेवन एवं खेल विभाग के बीच खेल गया। जिसमें खेल विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 122 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये एस.ए.एफ इलेवन ने एक विकेट के नुकसान पर आसानी से 122 रन बनाये। वहीं दूसरा सेमीफाइनल पुलिस इलेवन एवं जिला पंचायत इलेवन के मध्य खेला गया। पुलिस इलेवन ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये जिला पंचायत इलेवन ने 167 रन बनाये। सी.ई.ओ. स्वप्निल वानखेड़े ने शानदार 28 रन बनाये। पुलिस इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुये 138 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच के प्रारंभ में सीईओ स्वप्निल वानखेड़े ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर सभी को शुभकामनाएं दी।
इसे भी देखें : कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए करतब, जानिए स्पर्धा का परिणाम
No comments:
Post a Comment