पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, किया आर्थिक मदद का ऐलान
बेटे का मुंडन कराने के लिए माता-पिता परिवार व रिश्तेदारों के साथ देवी मंदिर गए हुए थे। आयोजन के बाद सभी खुशी-खुशी वापस लौट रहे थे। सभी श्रृद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली से गए हुए थे। ट्रैक्टर बच्चे के पिता ही चला रहे थे। लौटते समय अभी कुछ ही दूरी तय की थी सभी ने कि अचानक कोहराम मच गया और सभी यात्री चीख-पुकार करने लगे। दरअसल जिस ट्रैक्टर ट्रॉली में सभी बैठे थे, वह अनियंत्रित होकर पटलट गई। इससे बड़ी जनहानि हो गई।
हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर में हुआ। शनिवार 1 अक्टूबर को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में 11 बच्चों व 11 महिलाओं समेत 27 श्रद्धालु की मौत हो गई है, जिनके शव बरामद हो चुके हैं। जबकि करीब 30 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनका इलाज चल रहा है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की मदद की घोषणा की है।
हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालु उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर में बच्चे का मुंडन कराने गए हुए थे। आयोजन के बाद सभी लोग वापस अपने गांव कोरथा जा रहे थे। उसी दौरान घाटमपुर के साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे मौजूद एक तालाब में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments:
Post a Comment