Sunday, 2 October 2022

ससुर बन रहा था प्रेम प्रसंग में रोड़ा, बहू ने प्रेमी संग मिलकर किया खौफनाक हाल, जिसने भी देखा दंग रह गया

एक माह पूर्व बिछिया थाना क्षेत्र के भटलो गांव में हुई थी हत्या

रीवा. एक माह पूर्व हुई अंधी हत्या के राज से पर्दा उठ गया है। वारदात का जो खुलासा हुआ है, वो हैरान कर देने वाला है। एसपी नवनीत भसीन ने पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुये बताया कि मृतक की बहू नीता कोल पत्नी स्व. छोटेलाल कोल उम्र 36 वर्ष और उसके प्रेमी सुनील कोल पिता दशरथ कोल 28 वर्ष निवासी भटलो टिकुरा टोला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं खून से सने हुए कपड़े भी जब्त कर लिये गये है। आरोपियों के विरुद्ध हत्या, आम्र्सएक्ट  सहित  अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जायेगा। 

इसे भी देखें : तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत, कई घायल

एसपी ने वारदात से खुलासा करते हुए बताया कि हत्या 22 अगस्त की रात की गई थी। जिसकी जानकारी पुलस को दूसरे दिन मृतक के नाती प्रभाकर कोल ने थाना में आकर दी। उसने बताया कि उसके बाबा राममिलन कोल उर्फ ठेकेदार 60 वर्ष की हत्या कर दी गई है। वारदात की रात उसके बाबा खाने के बाद सोने चले गए थे। सुबह जब कमरे में उसकी बहन गई तो बाबा मृत अवस्था में पड़े थे, बिस्तर खून से सराबोर था। शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुुरू कर दी। जांच के दौरान तत्कालीन थाना प्रभारी बिछिया जेएस ठाकुर को मृतक की बेवा बहू नीता कोल और पड़ोसी सुनील कोल पर संदेह हुआ। जिसके बाद उनके विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित करने में लग गये। इसी दौरान उनका स्थानातंरण हो गया और थाना की कमान महिला टीआई प्रियंका पाठक को मिल गई। उन्होंने जांच को आगे बढ़ाते हुए संदेहियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित करने में लगीं रही, जांच में स्पष्ट हो गया कि रामाधार की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते बहू और उसके प्रेमी ने की। दोनों संदेहियों को थाना में लाकर जब सख्ती से पूछतांछ की गई तो वह टूट गये। नीतू कोल ने बताया कि तीन साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी। जिसके कुछ समय बाद पड़ोस में रहने वाले युवक सुनील कोल से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा। इसकी जानकारी जब ससुर को हुई तो वह विरोध करने लगा। आये दिन विवाद होने लगा। दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। वारदात की रात सो रहे ससुर का उसने मुंह दबा दिया और सुनील उसके गले में चाकू से हमला कर हत्या कर दी। हत्या का खुलासा करने में दोनों थाना प्रभारी के साथ ही एएसआई मनभरण दीपाकंर, प्रधान आरक्षक जय सिंह, बृजेंद्र तिवारी, महेंद्र पाठक, आरक्षक देवराज सिंह, सफुल द्विवेदी, दिलीप बरैया एंव महिला आरक्षक रूपा गौतम की सराहनीय भूमिका रही है। 

 कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.

No comments:

Post a Comment