Thursday, 13 October 2022

नशीली सिरप की तस्करी करने वाला कथित पत्रकार जानिए कैसे झोंक रहा था पुलिस की आंखों में धूल, पहुंचा जेल

पुलिस हेल्प लाइन नबंर 9479997171 पर फंसा था एसपी के नेटवर्क पर 


मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पत्रकारिता की आड़ में नशे के कारोबार का मामला सामने आया है। पत्रकारिता को सच्चाई का दर्पण और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। लेकिन आज के दौरा में यह व्यवसाय बन चुका है। इसी का नतीजा है कि इसकी आड़ में गलत काम हो रहे हैं। कोई प्रिंट मिडिया को फर्जी आईडी लेकर अवैध कारोबार में लिप्त है तो कोई मोबाइल लेकर वाटसअप ग्रुप में अधिकारियों और अपराधियों को जोड़ कर यूट्यूबर पत्रकार बन बैठा है, जो अवैध कारोबार करने वालों को संरक्षण दे रहा। यदि पुलिस या प्रशासन उन पर सख्ती करती है तो ये यूट्यूबर वाट्सअप ग्रुपों में खबर चला कर उनकी छवि धूमिल करने पर कोई गुरेज नहीं करते। ऐसा ही एक तथाकथित पत्रकार रावेंद्र कृष्ण यादव पिता राम निरंजन यादव निवासी पीपल चौराहा गोविंदगढ़ है। जो पुलिस ही नहीं प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए अपने को दबंग भोपाल का ब्यूरोचीफ बताता था। और पर्दे के पीछे लंबे अर्से से कृष्णा मेडिकल हाल की आड़ में नशीली सिरप की तस्करी करता था। मजे की बात यह है कि एसपी के नेटवर्क में ऐसा फंसा कि एक ओर जहां उसकी लाखों रूपये की नशीली सिरप पकड़ी गई वहीं दूसरी ओर मंगलवार के दिन वह केंद्रीय जेल रीवा की सलाखों के पीछे जा पहुंचा।

इसे भी देखें : रीवा से भोपाल के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या होगा समय

कोरियर के माध्यम से मंगवाया था 40 पेटी नशीली सिरप

एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि सीएम द्वारा चलाये गये नशे के विरुद्ध मुहिम पर पुलिस हेल्प लाइन नबंर जारी किया गया है। जिस पर किसी मुखबिर ने सूचना दी कि गोविंदगढ़ निवासी रावेंद्र कृष्ण यादव ने दिल्ली से कोरियर के माध्यम से 40 पेटी नशीली सिरप मंगवाई है। जो कोतवाली क्षेत्र स्थित बदरांव कोरियर डिलेवरी लिमिटेड में उतरी है। मुखबिर की सूचना से टीआई कोतवाली आदित्य प्रताप सिंह को अवगत कराया जो सूचना पाते ही पुलिस दल देकर दबिश दी। दबिश दौरान 42 पेटी मिली जिसमें से 40 पेटी नशीली सिरप एवं दो पेटी अन्य दवाईयां थी। कोरियर के सारे दस्तावेज जब्त किये गये। जिसमें आरोपी रावेंद्र कृष्ण यादव के नाम से डिलेवरी पाई गई। कोतवाली पुलिस ने नशीली सिरप की पेटियों को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। 

इसे भी देखें : गुस्साई लेडी सूबेदार ने सरेराह युवक को जड़े तोबड़तोड़ थप्पड़, जानिए युवक की गुस्ताखी

गोविंदगढ़ पुलिस ने दबोचा नशीली सिरप तस्कर पत्रकार को

कोतवाली पुलिस के हाथ जैसे ही नशीली सिरप की खेप लगी वैसे ही एसपी ने तस्कर को पकडऩे के लिए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी। एसपी का आदेश पाते ही थाना प्रभारी गोविंदगढ़ हरकत में आ गये। आरोपी के फरार होने के पहले ही उसे धर दबोचा। मजे की बात यह है कि पुलिस को चमकाने के लिए आरोपी ने दबंग भोपाल का अपने को ब्यूरोचीफ बताया। इतना ही नहीं वर्दी पर पत्रकारिता का खौफ पैदा करने के लिए अपनी आईडी भी दिखाई। परंतु उसके एक भी दांव नहीं चले और पुलिस गोविंदगढ़ से घसीट कर कोतवाली में लाकर पटक दिया। जहां पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी शुमार कर ली। और मंगलवार को न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। 

No comments:

Post a Comment