Wednesday, 12 October 2022

गुस्साई लेडी सूबेदार ने सरेराह युवक को जड़े तोबड़तोड़ थप्पड़, जानिए युवक की गुस्ताखी

वहां मौजूद एक अन्य युवक भी हुआ गुस्से का शिकार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बाइक सवार को थप्पड़ मारते लेडी सूबेदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक सवार को लेडी सूबेदार ने रोका तो वह बहस करने लगा। इसके बाद चालान काटने पर बाइक सवार ने जेब से 500 रुपए का नोट निकाला और लेडी सूबेदार के मुंह पर फेंक दिए। युवक की इस हरकत से गुस्साई सूबेदार ने बाइक सवार को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने वहीं पर खड़ा एक अन्य बाइक चालक को भी उनके गुस्से का शिकार हो गया। वहीं पर खड़ी एक राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी अमित सांघी ने जांच के आदेश दिए हैं।

इसे भी देखें : नशे की तलब में जल्लाद बना भाई, बहन का किया बुरा हाल

500 रुपए का नोट मुंह पर मारा

बता दें कि इन दिनों प्रदेश भर में हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसी के चलते ग्वालियर शहर में हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गांधी रोड स्थित मोटेल तानसेन तिराहे पर सोमवार को सूबेदार सोनम पाराशर और ट्रैफिक के अन्य जवान चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को हेलमेट न पहनने पर रोका तो वह लेडी सूबेदार से बहस करने लगा। कुछ देर की बहस के बाद उसने ताव दिखाते हुए पर्स से 500 रुपए का नोट निकाला और सीधे लेडी सूबेदार के मुंह पर फेंक दिया। युवक की इस हरकत पर लेडी सूबेदार ने युवक को थप्पड़ मारे। इस दौरान उन्होंने दूसरे बाइक सवार को भी थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। जिसके बाद बाइक सवार यहां से चला गया।

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.

No comments:

Post a Comment