यात्रियों द्वारा की जा रही मांग को लेकर रेलवे ने बनाई व्यवस्था
रीवा। विगत वर्षों की भांति इस साल भी दीपावली के समय पर रीवा से भोपाल के बीच रेल से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। जिसके चलते लगातार यात्रियों की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने घोषणा किया है कि दीपावली पर रीवा-भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसी कड़ी में गाडी संख्या 02189/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य दीपावली स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है। रेलयात्री यात्रा करने से पूर्व किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाईट से अपनी सीट बुक करा सकते हैं।इसे भी देखें : रीवा और शहडोल जिले में डेयरी विकास की अपार संभावनाएं, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अुनसार गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से 22:15 बजे प्रस्थान करेगी और सागर-कटनी होते हुए सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से 18:50 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति स्टेशन सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment