रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के ब्यौहरा परसा का मामला
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत ग्राम ब्यौहरा परसा गांव में गत 1 सितंबर को पूजा पटेल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम सुनियोजित तरीके से उसके पति अरविंद पटेल पिता मोती लाल पटेल सहित अन्य लोगों ने मिल कर दिया था। अरविंद पटेल सेना का जवान था जो अपनी प्रेमिका के इशारे पर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आश्चर्य की बात यह है कि पीडि़त पक्ष ने पुलिस से घटना के संबंध में सारी सच्चाई बताई परंतु पुलिस सच्चाई पर पर्दा डालते हुये हत्या के आरोप में केवल अरविंद पटेल सहित उसके पिता को ही आरोपी बनाया। और आरोपियों को बचाने के लिए हत्या जैसे संगीन मामले में लीपापोती कर दी। जिस पर पीडि़त परिवार सहित कांगे्रस नेता रमाशंकर सिंह पटेल ने थाना का घेराव कर उग्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है।इसे भी देखें : बस-ट्रक में टक्कर से बस में लगी आग, बस में सवार 12 यात्री लोग जिंदा जले
मुख्य किरदार पर पुलिस मेहरबान
मृतिका पूजा पटेल के परिजनों का आरोप है कि घटना दिनांक1 सितंबर को पूजा पटेल की उसका पति अरविंद पटेल पिता मोतीलाल पटेल, ननंद अर्चना पटेल सास माला देवी द्वारा मिल कर साजिस के तहत धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे की मुख्य वजह दहेज प्रताडऩा एवम प्रेम प्रसंग था। आरोप है कि वारदात की असली किरदार अर्चना पटेल एवम महिला सहायक सचिव संध्या पटेल ग्राम पंचायत ब्यौहरा है। हत्या का उद्देश्य पूजा को मार कर संध्या से शादी करना था। शादी के 15 महीने बाद पति अरविंद पटेल ने अपनी बहन और प्रेमिका के इशारे पर पूजा को इलाज के बहाने रीवा ले गया और उसके पेट में पल रहा गर्भ गिरवा दिया गया था। परिजनों का कहना है कि भ्रूण हत्या जैसे संगीन जुर्म के भी पति अरविंद पटेल उसकी बहन अर्चना और प्रेमिका संध्या पटेल अपराधी हैं।
इसे भी देखें : दरिंदों ने आबरू लूटते हुए बनाया वीडियो, सोशल मीडिया में किया वायरल, तब सामने आया गैंगरेप का सच
सहायक सचिव के पद पर है कातिल की प्रेमिका
परिजनों ने बताया कि हत्यारे अरविंद का ग्राम पंचायत ब्यौहरा की सहायक सचिव संध्या पटेल से कई वर्षों से नाजायज संबंध थे। जब अरविंद छुट्टी में घर आता था। तो सारी छुट्टी प्रेमिका संध्यां के रीवा स्थित मकान पर काटता था। और दोनों साथ मे रंगरलिया मनाते थे। हर माह अरविंद के तनखाह का एक मोटा हिस्सा संध्या के बैंक खाते में डिपाजिट किया जाता था। सहायक सचिव का ग्राम पंचायत ब्यौहरा एवम जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में रिकार्ड बहुत खराब बताया जाता है।
पूर्व कांग्रेस प्रत्यासी मिले एसपी से
पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में गंभीरता न दिखाने की बजह से पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने बावत रमाशंकर पटेल ने न्याय दिलाने मोर्चा संभालते हुए एसपी नवनीत भसीन से मुलाकात कर चर्चा की। एसपी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषी पाये जाने में आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी। कांग्रेस नेता रमाशंकर सिंह पटेल का कहना है। यदि मामले में ढिलाई बर्ती गई तो पूरे दल-बल के साथ एसपी आफिस का घेराव करेंगे।
क्या कहता है पीडि़त परिवार.
पीडि़त परिवार ने कहा हमें जल्द से जल्द न्याय मिले और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। एक भी अपराधी बचना नहीं चाहिए। हत्या की साजिशकर्ता ननद अर्चना पटेल,सास माला देवी,प्रेमिका संध्या पटेल जल्द से जल्द केस दर्ज होना चाहिए। अन्यथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर करेंगे उग्र आंदोलन के साथ रायपुर कर्चुलियान थाने का करेंगे घेराव।
No comments:
Post a Comment