प्रशासन ने आरोपियों का घर किया नेस्तनाबूद
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बलात्कारियों के घरों को प्रशासन द्वारा नेस्तनाबूद किये जाने के बाद भी दरिंदो को न तो पुलिस का भय सता रहा और न ही सीएम के बुलडोजर का। आये दिन किशोरी सहित महिलायें हवस का शिकार हो रही है। राज निवास कांड, नईगढ़ी कांड को लोग भूल भी नहीं पाये कि हनुमना थाना क्षेत्र के जड़कुड़ में एक 19 वर्षीय नव ब्याहता अपने ही मायके में गैंगरेप का शिकार हो गई। एक दो नहीं छह लोगोंं ने रात उसकी आबरु से खेला। इतना नहीं तीन दरिंदे उसकी वीडियों भी बनाने में लगे रहे। दरिंदो के हाथ से छुटी तो लोकलाज की वजह से चुपचाप अपने घर जा कर लेट गई। लेकिन उसकी आंखों के सामने बार-बार उसके साथ हुई दरिंदगी का खौफनाक दृश्य आ रहा था, जो उसे सोने नहीं दिया और वह दरिंदो को सबक सिखाने की सोच सुबह उठते ही थाना पहुंच कर इस आशय की शिकायत दर्ज कराई कि जड़कुड़ निवासी सीताराम पटेल पिता शिवकुमार 20 वर्ष, विमलेश पटेल पिता रामदेव पटेल 19 वर्ष, सिरताज अली पिता मौहयाद्दीन 19 वर्ष, राज बहादुर यादव पिता रामनाथ 21 वर्ष के साथ दो नाबालिग युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ किया। आरोपियों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब वह गांव में लगे दुर्गा पंडाल से अपने घर की ओर लौट रही थी। अकेली और सूनसान रास्ता देख बाइक सवार दरिंदो ने उसे रोक छेड़छाड़ किया और वीडियों बनाई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
वीडियो वायरल होने पर पीडि़ता के उड़े होश
पुलिस के समक्ष आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवा वह अपने घर पहुंच कर चैन की सांस भी नहीं ले पाई कि गांव में घटना के रात की वीडियों वायरल होने लगी। इस बात की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव को लगी तो वह मामले को गंभीरता से लेते हुये पीडि़ता को तलब कर महिला उप निरीक्षक के माध्यम से फिर से पूछतांछ की करवाई तो पीडि़ता ने पूरा सच बताया। युवती ने कहा कि लोकलाज की वजह से वह सच्चाई को छुपा रही थी। पीडि़ता के बयान पर पुलिस ने अपराध की धारा बढ़ाते हुये गैंगरेप सहित आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
जेसीबी के साथ दरिंदों के घर पहुंचा प्रशासन
सीएम के आदेश पर प्रशासन द्वारा दरिंदों के साथ जैसा वर्ताव किया जा रहा है ठीक उसी प्रकार नव ब्याहता के साथ हैवानियत करने वाले दरिंदों के साथ भी प्रशासन ने किया। हनुमना पुलिस और राजस्व अमला जेसीबी के साथ जड़कुड़ जा पहुंचा। और देखते ही देखते जेसीबी के माध्यम से दरिंदो के घरों को नेस्तनाबूद कर दिया।
पीडि़ता की शिकायत पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल जब्त कर लिये गये। पकड़े गये आरोपियों में से दो नाबालिग है। आरोपियों के गैंगरेप सहित अन्य अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उनके घरों को भी गिरा दिया गया।शैल यादव, थाना प्रभारी हनुमना
No comments
Post a Comment