बस-ट्रक में टक्कर से बस में लगी आग, बस में सवार 12 यात्री लोग जिंदा जले

Saturday, 8 October 2022

/ by BM Dwivedi

शनिवार सुबह महाराष्ट्र के नासिक में एक भीषण हादसा

शनिवार सुबह महाराष्ट्र के नासिक में एक भीषण हादसा हो गया। बस और ट्रक में टक्कर होने से बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। इस भीषण बस में सवार 12 यात्री लोग जिंदा जल गए। जबकि 38 यात्री जख्मी बताये गए हैं। घायलों की हालत देखते हुए कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ज्यादातर लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि यह हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास हुआ। यह यात्री बस यवतमाल से मुंबई की तरफ जा रही थी। जानकारी के अुनसार चिंतामणि ट्रेवल्स की इस बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया है। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हादसे में हुए घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved