पुलिस ने घेराबंदी कर नशे के सौदगारों को दबोचा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक ओर पुलिस जहां अवैध नशे के कारोबार करने वालों की धर-पकड़ कर रही है। वहीं दूसरी ओर शातिर तस्कर अवैध नशे के कारोबार को अंजाम देने से पुलिस का खौफ नहीं खा रहे। ऐसा ही एक तस्कर गिरोह चोरहटा पुलिस के हत्थे लग गया। मजे की बात तो यह है कि तस्कर गिरोह पुलिस को चकमा देने के लिए आटो का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं आटो के आगे बकायदा पायलेटिंग भी कर रहे थे। लेकिन चोरहटा पुलिस उनसे भी शातिर निकली। और नशीली कफ सिरप की तस्करी में चोरहटा पुलिस ने शातिर तस्कर रवि दाहिया पिता सुखलाल दाहिया 28 वर्ष निवासी सांव थाना चोरहटा, दिनेश सिंह पिता समरजीत सिंह 18 वर्ष निवासी खड्डा हाल ढ़ेकहा थाना सिविल लाइन, आशीष सोंधिया उर्फ सोनू पिता सुरेश प्रसाद 35 वर्ष निवासी मैदानी थाना चोरहटा एवं गौरव सिंह पटेल पिता सुरेंद्रमणि पटेल 19 वर्ष निवासी मैदानी थाना चोरहटा को गिरफ्तार किया है। इस धर पकड़ में आटो चालक अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला।इसे भी देखें : दीपावली पर कैसे करें मां लक्ष्मी का पूजन? जानिये शुभ मुहूर्त व पूजा की आसान विधि
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी चोरहटा अवनीश तिवारी ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि आटो क्रमांक एमपी 17 आर 5079 में कपशा की ओर से नशीली कफ सिरप की खेप आ रही है। साथ ही बताया कि आटो को बाइक क्रमांक एमपी 17 एनसी 2133 में सवार तस्कर फालो कर रहे हैं। सूचना मिलने पर बीच रास्ते में ही धर दबोचा। इसी बीच मौका पाकर आटो चालक भाग निकला। आटो की तलासी लिये जाने पर बोरियों में 9 सौ शीशी नशीली कफ सिरप निकली। जिसकी अनुमानित राशि एक लाख पैतिस हजार रुपये आंकी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त बाइक एंव आटो पर राजसात की कार्रवाई की जा रही है।कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments:
Post a Comment