Monday, 30 January 2023

Rewa News: तराई अंचल में अवैध रेत उत्खनन पर दो एफआइआर, दो मशीनें जब्त कर की गईं नष्ट

जवा थाना क्षेत्र के भुनगवां व झलवा घाट में हुई कार्रवाई

FIRs on illegal sand mining, two machines seized and destroyed: रीवा. अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर जिले के तराई अंचल में रेत माफिया के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। अवैध रेत उत्खनन पाए जाने पर दो एफआइआर दर्ज कराई गई हैं और उत्खनन मशीनों को भी नष्ट किया गया है। तराई अंचल में रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा विशेष संयुक्त दल गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। 

इसे भी देखें: Job Crisis: भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में नौकरी का संकट, बड़ी संख्या में हो रही छटनी, जानिये क्या है कारण

पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कारईवाई 

खनिज अधिकारी रत्नेश कुमार दीक्षित ने बताया कि पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कारईवाई में ग्राम भुनगांव एवं झलवा में रेत उत्खनन करने वाली मशीन को जप्त कर नष्ट कर दिया गया है। साथ ही घाट के किनारे रखी लगभग 10 ट्रक बालू को भी पानी में नष्ट किया गया। मशीन मालिकों के खिलाफ  थाना जवा में एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर त्योंथर से जवा तक जलमार्ग में स्टीमर से विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। इनमें मुख्य रूप से त्योंथर लवरपुरवा गंगतीरा, कुठिला, पैरा, कोनियाकला, ददरी, केतुआ, वराह, चांदी, अकौरी, भुनगांव, झलवा, पथरौड़ा, नगमा, सितलहा, जवा, गाढ़ा ग्रामों के नदी घाटों का निरीक्षण किया गया।  संयुक्त दल में एसडीओपी समरजीत सिंह, संभागीय उडऩदस्ता के बसंतराम, खनि निरीक्षक वीर सिंह, होमगार्ड प्रभारी घनश्याम पाण्डेय, वीरेन्द्र तिवारी, अच्युतानंद तिवारी, जियालाल, इन्द्रपाल मांझी एवं पुलिस बल शामिल रहा।

No comments:

Post a Comment