लॉक इन प्रक्रिया हुई शुरू
फरवरी में देश का आम बजट पेश होने वाला है। हालांकि इसके लिए अभी हफ्तेभर का समय है। वित्त मंत्रालय द्वारा बजट को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस बार के बजट में एक खास बात यह भी है कि ये बजट कोरोना के प्रकोप से मुक्त होगा। हालांकि, इस बार भी बजट 2023-24 डिजिटल ही होगा। कोराना महामारी के चलते जो रस्म दो साल नहीं निभाई जा रही थी, उसकी फिर से शुरुआत की गई हे। इसी में से एक है हलवा बांटने की रस्म, जिसे इस बार से फिर शुरू किया गया है। हलवा सेरेमनी की यह रस्त बेहद खास है।हलुआ सेरेमनी का हुआ आयोजन
बतादें कि कोरोना काल के दौरान वित्त मंत्री के हाथों हलवा बांटने की परंपरा को स्थगित कर दिया गया था। बजट पेश से पहले होने वाली यह हलवा सेरेमनी एक बार पुन: शुरू हो गई है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में गुरुवार 26 जनवरी 2023 को पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। बतादें कि वित्त मंत्रायल द्वारा बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले यह परंपरा निभाई जाती है। जिसमें वित्त मंत्री अपने हाथों से हलवा बांटते हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने दो साल बाद बजट कार्य से जुड़े अमले की मौजूदगी में हलवा बांटकर इस परंपरा को निभाया।
लॉक इन प्रक्रिया शुरू
हलवा सेरेमनी के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड के साथ वित्त मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बतादें कि हलवा बांटने की इस प्रथा के बाद लॉक इन प्रक्रिया शुरू हो जाती है। लॉक इन के दौरान बजट प्रक्रिया में शामिल अधिकारी मंत्रालय में ही लॉक हो जाते हैं। उन्हें यहां से बाहर निकलने का इजाजत नहीं रहती है।
No comments:
Post a Comment