Karisma Kapoor broke her family tradition for films: कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री में वो एक जानामाना नाम है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। यूं तो करिश्मा का पूरा परिवार ही फिल्मों से ताल्लुक रखता है फिर भी करिश्मा का सफलता हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। अभिनेता रणधीर कपूर और एक्ट्रेस बबीता की बड़ी करिश्मा के लिए फिल्मों में कदम रखना आसान नहीं था। कपूर खानदान में ये परंपरा रही है कि इस घर की बेटियां फिल्मों में काम नहीं करेंगी। लेकिन करिश्मा ने इस परंपरा को ताड़ते हुए खानदान की पहली बेटी बनीं जिन्होंने अभिनय में कदम रखा और सफलता भी हासिल की। हालांकि शशि कपूर की बेटी संजना ने भी फिल्मों में अभिनय किया था, लेकिन उन्हें वो मुकाम हासिल हुआ।
महज 17 साल की उम्र में बनी हीरोइन
हीरोइन बनने के लिए करिश्मा ने बहुत ही कम उम्र में पढ़ाई छोड़कर अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। उनकी पहली फिल्म थी प्रेम कैदी, 1991 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब करिश्मा केवल 17 साल की थीं। इस फिल्म के बाद करिश्मा ने कई एक के बाद एक फिल्में आई लेकिन सभी फ्लॉप होती गईं। तब यह माना जाने लगा कि करिश्मा का करियर खत्म हो गया। लेकिन आमिर के साथ उनकी फिल्म राजा हिंदुस्तानी और शाहरुख के साथ दिल तो पागल है जबरदस्त हिट फिल्मों ने उन्हें स्टारडम दिलाई। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। करिश्मा ने कुली नं 1, जुड़वा, हीरो नं. 1, बीवी नं 1, हसीना मान जाएगी, दुल्हन हम ले जाएंगे और चल मेरे भाई जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। एक जमाने में गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। इस जोड़ी ने कई कामेडी फिल्में दी। राजाबाबू इस जोड़ी की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी।
No comments:
Post a Comment