सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, फैंस लुटा रहे प्यार
मौनी रॉय ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर सफेद साड़ी पहन कर सभी को हैरान कर दिया। सफेद व सिंपल साड़ी में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। पति सूरज नांबियार के साथ उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन कपड़ों में ये बोल्ड अभिनेत्री बला की खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि मौनी की शादी को एक साल हो गया है। मौनी ने पिछले साल 27 जनवरी को ही बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ शादी की थी। शादी के एक साल पूरा होने पर ये कपल मंदिर दर्शन करने व भगवान का आर्शीवाद प्राप्त करने गये हुये थे। पति सूरज के साथ मौनी मंदिर भगवान का आशीर्वाद लिया और इस दौरान की फोटो भी क्लिक कराई। जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया। तस्वीरों में देख सकते हैं कि मौनी रॉय और सूरज ने अपनी पहली शादी की सालगिरह किस तरह से मनाई।इसे भी देखें : अभिनेता अन्नू कपूर को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानिए कैसी है हालत
एक दूसरे को फिर से माला पहनाई
मौनी और सूरज ने इस खास अवसर पर मैचिंग का सफेद आउटफिट पहने दिखे। सूरज जहां सफेद कुर्ता-पजामा पहने हुये थे वहीं मौनी सफेद साड़ी पहने हुये दिखीं। फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों के गले में माला है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की शादी की सालगिरह पर दोनों ने एक दूसरे को फिर से माला पहनाई है।फैंस खूब लुटा रहे प्यार
पूजा अर्चना के बाद ये कपल मंदिर की परिक्रमा करते हुए भी देखे जा सकते हैं। तस्वीरों में मौनी का सिंपल लुक उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को मौनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिये खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। हालांकि शादी के बाद मौनी अपनी बोल्डने को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं।
No comments
Post a Comment