Friday, 27 January 2023

Rewa News: एसपी की स्पेशल टीम के हाथ लगे सीधी के तस्कर, 4 लाख का गांजा बरामद


रीवा। कोरेक्स तस्करों के बाद एसपी नवनीत भसीन की नजर इन दिनों गांजा तस्करों पर पड़ी हुई। एक के बाद एक तस्कर पकड़े जा रहे हैं। हाल ही में एसपी की स्पेशल टीम ने 30 हजार रुपये के इनामी गांजा तस्कर लालमन जायसवाल को गिरफ्तार किया था। जिस पर रीवा सहित सतना जिले में गांजा तस्करी के अपराध दर्ज थे। उसे सलाखों के पीछे पहुंचाये हुये चार दिन भी नहीं गुजरे की एसपी की स्पेशल टीम के हाथ सीधी के गांजा तस्करों का गिरोह ही लग गया। जिनसे लगभग 4 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया। तस्कर लग्जरी कार सियाज में गांजा की खेप लेकर सीधी से रीवा की ओर आ रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध लौर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करते हुये सलाखों के पीछे कर दिया।

इसे भी देखें : मौनी रॉय ने शादी की पहली सालगिरह पर सफेद साड़ी पहन कर किया हैरान, खूबसूरती देख दंग रहे गये लोग

साइबर टीम ने निभाई अहम भूमिका

एसपी नवनीत भसीन ने गांजा तस्करों को पकडऩे के लिए टीम में साइबर टीम के उप निरीक्षक गौरव मिश्रा और उप निरीक्षक मृगेंद्र सिंह बघेल को जिम्मेदारी सौंपी। बताया जाता है कि साइबर टीम के उप निरीक्षकों ने तस्करों को लोकेशन ट्रेस कर लिया। जिस मार्ग से तस्कर गुजरते उसकी पल-पल की खबर नाकेबंदी में लगी पुलिस टीम को देते रहे। आखिरकार जैसे ही तस्करों की कार लौर थान क्षेत्र के तमरी गांव की समीप पहुंची नाकेबंदी में लगी पुलिस टीम ने घेर लिया। पुलिस की नाकेबंदी इतनी मजबूत रही कि एक भी तस्कर पुलिस से छटक कर भाग नहीं पाया।

इसे भी देखें : अभिनेता अन्नू कपूर को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानिए कैसी है हालत

सीधी जिले के निकले चारों तस्कर

लौर पुलिस और साइबर टीम की घेराबंदी में कार में सवार चार तस्कर हाथ लगे। बताया गया कि गिरोह का मुख्य सरगना मृत्युजंय नाथ गुप्ता पिता रावेंद्र नाथ गुप्ता वार्ड क्रमांक 11 शास्त्री नगर सीधी कोतवाली और कोतवाली क्षेत्र के अधियार खोर निवासी राजेंद्र कुमार कोरी पिता मोतीलाल कोरी है। मुख्य आरोपियों के साथ दिवाकर कोरी पिता शिव प्रसाद निवासी घोघरा अमिलिया थाना अमलिया जिला सीधी एंव सुरेश कोरी पिता कौशल कोरी निवासी हटवा कमर्जी थाना कमर्जी जिला सीधी निवासी बताया गया। बताया गया कि तस्कर गांजा की खेप रीवा की ओर लेकर आ रहे थे। जिसकी डिलवरी लौर और रीवा के बीच रास्ते में होनी थी। लेकिन डिलवरी होने के पहले ही एसपी के स्पेशल टीम के हाथ लग गये। 

इसे भी देखें :इस मशहूर सिंगर ने पिता की मौत के बाद पहन लिया मां का मंगलसूत्र, वजह जानकर नम हो जयेंगी आखें

कार की डिग्गी ने उगला 43 किलो गांजा

पुलिस टीम ने जब कार की तलासी ली तो उसमें डिग्गी से गांजा निकला। गांजा सहित तस्करों को पुलिस टीम थाना ले आई। गांजे का जब वजन कराया गया तो 43 किलो गांजा निकला। जिसकी कीमत पुलिस ने 4 लाख 30 हजार रुपये आंकी है। तलासी के दौरान तस्करों से पुलिस ने 37 सौ रुपये भी बरामद किये जो रास्ते के खर्च के लिए तस्कर रखे हुये थे। थाना प्रभारी लौर केपी त्रिपाठी  ने बताया कि तस्करों को पकडऩे में टीम में साइबर टीम के साथ ही एएसआई फतेलाल, आरक्षक अशोक सिंह थाना रायपुर कर्चुलियान, देवेश चौबे, नरेंद्र मकौड़े, अरूणेंद्र ङ्क्षसह एवं अखिल सिंह शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment