मध्यप्रदेश के रीवा जिले में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़े में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना गढ़ थाने की लालगांव चौकी के समीप मदरी गांव है। यहां भटवा टोला में छात्रों के दो गुटों के में वर्चस्व को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। दोनों एक-दूसरे पर आए दिन हमला करते रहते हैं। छात्रों के एक गुट का लीडर मोहित साहू लीड करता था। जबकि दूसरे गुट का लीडर 18 वर्षीय छात्र अंकित वर्मा। दोनों गुटों में 7 से 8 छात्र शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 18 मार्च को मोहित की गैंग ने दूसरे गुट के छात्रों पर हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों गैंग में ऊपरी तौर पर समझौता भी हो गया था। लेकिन अंकित वर्मा बदला लेना चाहता था।
Also Read:Chaitra Navratri: नौका पर सवार होके आईं मां भगवती, जानिए घट स्थापना, पूजन विधि एवं मुहूर्त
रास्ते में गैंग के साथ की घेराबंदी
विवाद और समझौते के बाद अगले दिन यानी 19 मार्च को मोहित अपनी गैंग के 6 दोस्तों के साथ दो बाइक में सवार होकर क्योटी घूमने गए। वहां मौज मस्ती की। तीन लोग क्योटी किला घूमने चले गए। जबकि मोहित अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से गांव वापस लौटने लगा। लेकिन अंकित वर्मा ने रास्ते में अपने गैंग के साथ उसकी घेराबंदी कर दी। मोहित डर कर किला की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच अंकित की गैंग के छह से सात लोगों ने उसका पीछा कर लिया। मोहित बाइक छोड़कर सड़क पर आ गया और विवाद खत्म करने की समझाइश देते हुये गिड़गिड़ाने लगा। लेकिन अंकित वर्मा ने एक नहीं सुनी और बेल्ट से कई बार हमला किया। अंत में मोहित के पेट पर चाकू से हमला कर घुमा दिया।
Also Read:BJP विधायक को एक साल के लिए विधानसभा से किया निलंबित, दिल्ली विधानसभा ने लिया बड़ा ऐक्शन
टीआरएस कॉलेज का बीए सेकंड ईयर का छात्र
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मोहित साहू को एंबुलेंस से रीवा एसजीएमएच भेजवाया था। वाहन में परिजनों के साथ पुलिसकर्मी सवार थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी धड़कन रूक गई है। संजय गांधी अस्पताल में चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मोहित साहू रीवा के टीआरएस कॉलेज का बीए सेकंड ईयर का छात्र है। हत्या के केस में चार नाबालिग सहित तीन बालिग कुल सात आरोपी बने है।
छह आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। शशिकांत उर्फ पण्डित तिवारी पुत्र कृष्णाकांत तिवारी 18 वर्ष, हरिओम सेन पुत्र मोतीलाल सेन 22 वर्ष और रहीश पटेल पुत्र प्रदीप पटेल 18 वर्ष तीनों निवासी मदरी सहित तीन बाल अपचारी पकड़े गए है। दो बाल अपचारियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जबकि वारदात में शामिल मुख्य आरोपी अंकित वर्मा फरार है।
No comments:
Post a Comment