Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड ने जारी किया 12th का रिजल्ट, यहां डालें रोल नंबर और देखें रिजल्ट

Tuesday, 21 March 2023

/ by BM Dwivedi


Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in  व results.biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने रिजल्ट जारी किया इस दौरान बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। बताया गया है कि आर्ट्स में 82.74%, साइंस में 83.93 % और कॉमर्स में 93.35% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
Also Read:प्लीज दिल्ली का बजट मत रोकिए, अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, लगाई गुहार

इन्होंने किया टॉप 

बताया गया है कि बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में खगड़िया के आर. एल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन ने 474 मार्क्स (94.8%) के साथ टॉप किया है। आर्ट्स में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय की मोहाद्देसा ने 475 अंक (95%) अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं कॉमर्स में औरंगाबाद के एस. सिन्हा कॉलेज के दो स्टूडेंट्स संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। जिनमे  सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 475 अंक (95%) हासिल कर संयुक्त रूप से टॉप किया। खास बात यह है कि बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। जब्कि कॉमर्स में एक लड़का और एक लड़की संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार भी परीक्षा पूरी तरह से कदाचार रहित रही। कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर उपयोग किए गए थे जिनकी सहायता से बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से देश भर में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved