BJP विधायक को एक साल के लिए विधानसभा से किया निलंबित, दिल्ली विधानसभा ने लिया बड़ा ऐक्शन

Tuesday, 21 March 2023

/ by BM Dwivedi


MLA suspended from assembly for one year: बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता (BJP MLA Vijender Gupta) पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्हें अगले बजट सत्र तक के लिए विधानसभा से बाहर कर दिया गया है। एक साल के लिए उन्हें विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया है। दिल्ली विधानसभा में आप विधायक संजीव झा (AAP MLA Sanjeev Jha) के प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है। विधायक विजेंद्र गुप्ता पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन की कार्रवाई के दौरान हंगामा करने का आरोप लगाया था।

Also Read:साउथ फिल्म की इस दमदार फिल्म ने रणबीर, रानी और कपिल की फिल्मों को पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर जमाया 'कब्जा'

बार-बार सदन को बाधित करने का आरोप

बतादें कि मंगलवार को विधानसभा में आप विधायक संजीव झा ने मांग रखी कि विजेंद्र गुप्ता को एक साल तक के लिए सदन से बाहर कर दिया जाए। उनका आरोप था कि ये बार बार सदन को बाधित करते हैं। स्पीकर राम निवास गोयल (Speaker Ram Niwas Goyal) ने इस पर विधानसभा में वोटिंग कराई तो आप विधायकों ने 'हां' में जवाब दिया। हालांकि भाजपा विधायकों ने प्रस्ताव का विरोध किया। प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित बताते हुए स्पीकर ने फैसला सुनाया कि विजेंद्र गुप्ता को अगले बजट सत्र तक विधानसभा से बाहर किया जाता है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved