Wednesday, 5 April 2023

MP-CG News: प्रेमिका की शादी में दिया मौत का उपहार, फोहफा खोलते ही चली गई पति की जान, जानिए पूरी घटना

Gift of death given at girlfriend's wedding: मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा एक ऐसी खबर आई है जो दिल दहला देने वाली है। छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले के चमारी गांव में शादी में मिले होम थियेटर के विस्फोट में दूल्हे व उसके भाई की मौत का प्रकरण पुलिस ने एक दिन में ही सुलझा लिया है। दरअसल दुल्हन के प्रेमी ने ही विवाह समारोह में मौत का सामान  पहुंचाया था। होम थियेटर में एक सर्किट के साथ जोड़कर अमोनियम नाइट्रेट व बारूद भरा गया था। दूल्हे ने जैसे ही उसे आन किया ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने मप्र के रहने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Readशादी के तोहफे में मिले होम थियेटर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, दूल्हे और उसके भाई की मौत, जानिए पूरी घटना
1 अप्रैल को हुआ था विवाह 
छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बोड़ला ब्लाक के चमारी गांव के हेमेंद्र मेरावी का विवाह 30 किमी दूर स्थित ग्राम अंजना की ललिता धुर्वे के साथ 1 अप्रैल को हुआ था। दहेज के अन्य सामान के साथ होम थियेटर भी दूल्हे के घर आया था। सोमवार को जैसे ही होम थियेटर को आन किया तो विस्फोट से दूल्हे हेमेंद्र तथा उसके बड़े भाई राजकुमार की मौत हो गई।
Also Readअघोरियों के चंगुल से मेरी बच्ची को छुड़ाओ! दुखियारी मां ने एसपी साहब से लगाई गुहार, जानिए क्या है पूरा मामला
बदले की नियत से की वारदात 

एसपी डा. लाल उमेंद सिंह के मुताबिक आरोपित सरजू मरकाम एमपी के बालाघाट का रहने वाला है। उसका दुल्हन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसकी शादी उससे नहीं हो पाई, इसलिए बदला लेने के लिए उसने यह वारदात की। बताया कि आरोपित ने शादी के दिन होम थियेटर को मंडप में छोड़ दिया था। जब उपहार का अन्य सामान पैक हुआ तो बारूद से भरा होम थियेटर भी उसके साथ दूल्हे के घर पहुंच गया।

No comments:

Post a Comment