शादी के तोहफे में मिले होम थियेटर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, दूल्हे और उसके भाई की मौत, जानिए पूरी घटना

Tuesday, 4 April 2023

/ by BM Dwivedi

Blast in home theater received as wedding gift: शादी में गिफ्ट मिला एक होम थियेटर दो लोगों की मौत का कारण बन गया।  इसमें हुए जोरदार धमाका से दो भाइयों की जान ही चली गई। घर में जब होम थियेटर म्यूजिक सिस्टम को चालू किया गया तो इसमें जोरधार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में चार लोग घायल  हो गए हैं। हादसे  में नवविवाहित युवक और उसके बड़े भाई की जान उस वक्त चली गई। यह धमाका इतना जोरदार था कि कमरे में जिस स्थान पर यह होम थियेटर रखा गया था वहां की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। यह घटना छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का है।  
Also ReadRewa में किशोरी को बंधक बनाकर नाबालिग बच्चों ने किया दुराचार, बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे अपचारी

नक्सल प्रभावित क्षेत्र 
बताया जा रहा है कि यह धमाका रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव में सोमवार को हुआ है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि, यह ब्लास्ट क्यों हुआ? मामले की  जांच-पड़ताल की जा रही है। बतादें कि रेंगाखार छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा के पास का इलाका है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है। जोकि राजधानी रायपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर है। 
Also ReadMP IAS Transfer : प्रतिभा पाल होंगी रीवा की नई कलेक्टर, देखें तबादला की पूरी सूची

1 अप्रैल को हुई थी शादी
बीते 1 अप्रैल को 22 साल के हेमेंद्र मेरावी की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद सोमवार को वो और परिवार के अन्य सदस्य शादी में मिले गिफ्ट को खोल कर देख रहे थे। जैसे ही मेरावी ने म्यूजिक सिस्टम को इलेक्ट्रिक बोर्ड के वायर से जोड़ा और उसका स्वीच ऑन किया तभी एक जोरदार ब्लास्ट हो गया जिसमे मेरावी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके बड़े भाई राजकुमार (30 ) और चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलो में डेढ़ साल का एक मासूम भी शामिल था। इन सभी को उपचार के लिए कवर्धा जिला अस्पताल लेजाया गया।  जहां इलाज के दौरान राजकुमार ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।  धमाके की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि अभी तक धमाके की असली वजह का पता नहीं लग पाया है। पुलिस को जांच के दौरान घर में कोई भी अन्य विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। सिर्फ म्यूजिक सिस्टम में ही ब्लास्ट हुआ था। जांच के बाद ही धमाके की वजह सामने आएगी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved