अघोरियों के चंगुल से मेरी बच्ची को छुड़ाओ! दुखियारी मां ने एसपी साहब से लगाई गुहार, जानिए क्या है पूरा मामला

Wednesday, 5 April 2023

/ by BM Dwivedi

वीरेन्द्र सिंह सेंगर बबली 
रीवा. अमहिया थाना क्षेत्र की एक दुखियारी मां पिछले तीन माह से पुलिस के चक्कर काट रही है। इतना ही नहीं अपनी लड़की की तलाश में वह रीवा से लेकर उमरिया, इंदौर न जाने कौन-कौन से शहर में जाकर अघोरियों की आरजू-मिन्नत की। परंतु उसको आज तक अपनी पुत्री का सुराग तक नहीं लगा। मां का कहना है कि अघोरियों ने उनकी पुत्री को तंत्र विद्या की सिद्ध के नाम पर देह व्यापार में धकेल दिया है। जिसकी तलाश में वह अमहिया थाना से लेकर एसपी कार्यालय, आईजी कार्यालय से लेकर नेता मंत्री तक के चक्कर काटी परंतु जैसे ही अघोरियों के गिरोह के बारे में सुनते है तो सब के सब अपने हाथ खड़े कर देते हैं। 

Also ReadMP News: 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मिलेगा मुआवजा, गेहूं खरीद में भी राहत; शिवराज कैबिनेट में हुए कई बड़े फैसले

रिपोर्ट वापस लेने के लिये धमकाया

महिला ने बताया कि उसने अपनी 28 वर्षीय पुत्री के लापता होने की सूचना 29 दिसबंर को अमहिया थाना में दर्ज करवाई थी। जिसकी जानकारी लगते ही दूसरे दिन उसे फोन पर रिर्पोट वापस लिये जाने के लिए धमाया जाने लगा। 1 जनवरी को तीन चार लोगों के साथ उसकी पुत्री अमहिया थाना आई परंतु पुलिस वाले उससे मिलने नहीं दिये। लड़की फिर अघोरियों के साथ वापस चली गई। 
Also Readरीवा से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने व विंध्य को आईटी हब बनाने में आईटी व रेल मंत्री ने दिखाई रूचि!

इन पर लगाया आरोप 
युवती की मां का कहना है कि अघोरी विनीत शर्मा उर्फ मुंडीनाथ पिता रामगोपाल शर्मा निवासी शांति मार्ग उमरिया, अविनाश वर्मा निवासी घोघर, युवराज गिरी महाराष्ट्र, रामरहीश पांडेय निवासी सेमरिया, पूजा निवासी कटनी, अर्जुन ठाकुर निवासी उमरिया जो अपने को महाराष्ट्र के एक अघोरी संस्था के शिष्य बताते है। उन लोगों के साथ उनकी पुत्री शामिल है। जो पुत्री को नशीला प्रदार्थ खिलाने के साथ ही तंत्र सिद्धी की आड़ में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved