Thursday, 13 April 2023

IMD Alert: तपती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में आगामी 5 दिनों तक होगी बारिश, जानिए अपने प्रदेश व शहर का हाल

Weather Updates: देश के मैदानी इलाके इन दिनों तपती गर्मी की चपेट हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का तो पारा 40 डिग्री के पार जाने को बेताब है। गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इस बीच मौसम विभाग ने एक राहतभरी खबर दी है। आईएमडी (IMD) के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, जिसके मुताबिक 15 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। जिसके चलते देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है।

Also Read:MP News: मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी हादसे का हुए शिकार, गाड़ी के उड़े परखच्चे

इन स्थानों में बारिश का अनुमान 

मौसम विभाग के मुताबिक,  आगामी 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा के अलावा मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती  है। आज सुबह मुंबई में बारिश हुई है। इसके कारण  वहां के मौसम में सुधार हुआ है। आईएमडी अपडेट के मुताबिक 15 और 16 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि 16 अप्रैल को पंजाब, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी हरियाणा  में हल्की बारिश होने की संभावना है।
Also Read:नई पार्टी का ऐलान करते हुये मैहर विधायक नारायण ने मांगा समर्थन, 30 सीट पर ठोकेंगे ताल

तापमान में होगा इजाफा 

मौसम विभाग के मुताबिक 13 अप्रैल को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना है। जिसकी रफ़्तार 25-35 किमी प्रति घंटे हो सकती है। वहीं, 16 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों में और ओडिशा में 15 अप्रैल तक गर्म हवा चल सकती है। इससे तापमान में इजाफा होगा।

No comments:

Post a Comment