Maihar MLA Narayan announced new party: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र की सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है। क्योंकि इस बार भाजपा और कांग्रेस पार्टी को टक्कर देने के लिये एक नया दल मैदान में होगा। जो कि रीवा और शहडोल संभाग की 30 सीटों पर ताल ठोकते नजर आएंगे। बतादें कि विंध्य पुनरोदय और विंध्य प्रदेश के पुनर्गठन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस बात की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं कि अपने बागी तेवरों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले नारायण अपनी पार्टी को विधानसभा चुनाव में उतार सकते हैं, लेकिन अब उन्होंने इन अटकलों पर मुहर लगा दी है।
Also Read:मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी हादसे का हुए शिकार, गाड़ी के उड़े परखच्चे
नारायण ने दिया नया नारा
बतादें कि पिछले दिनों मैहर में आयोजित विंध्य प्रीमियर लीग सीजन-2 के समापन समारोह में मैहर स्टेडियम में रीवा, शहडोल संभाग की 30 सीटों पर विंध्य जनता पार्टी (वीजेपी) प्रत्याशियों के चुनाव लडऩे का ऐलान नारायण ने खुद किया। बतादें कि सपा, कांग्रेस और भाजपा से चार बार विधायक निर्वाचित हो चुके नारायण ने नेता जी सुभाष चंद बोस की तर्ज पर नारा देते हुये विंध्य की जनता से समर्थन का आह्वान करते हुए कहा, 'तुम मुझे 30 दो मैं तुम्हें 2024 में विंध्य दूंगा।'
No comments
Post a Comment