Sunday, 16 April 2023

Rewa में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की हो रही अभूतपूर्व तैयारी, अनोखे अंदाज में किया जा रहा आमंत्रित

रीवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा के प्रशासकीय भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि 24 अप्रेल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए सभी जुट जाएं। यह ध्यान रखा जाए कि स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। रीवा शहर के घरों में पीले चावल देकर लोगों को  आमंत्रित किया जाना चाहिए। 

Also Read:त्योंथर विधानसभा में सिद्धार्थ के लिए अपनी ही पार्टी के दावेदार बन सकते हैं संकट, जानिए कैसे


रीवा जिले में उपलब्धियों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी एवं रीवा जिले में उपलब्धि आधारित प्रदर्शनी लगायी जाय। जिला स्तर की प्रदर्शनी में बाणसागर बांध से सिंचाई क्षमता में वृद्धि एवं उत्पादन में वृद्धि, सड़कों का जाल एवं टनल का निर्माण, सौर ऊर्जा संयंत्र तथा मुकुन्दपुर में व्हाईट टाईगर सफारी तथा बसावन मामा गौवंश वन्य विहार को प्रदर्शित किया जाना चाहिए।  कहा कि संस्कृति विभाग से समन्वय कर लोक कलाकार एवं लोक नर्तकों के विशाल समूह का कार्यक्रम तय किया जाए। 
Also Read:रिश्वतकांड में फंसे पुलिस कर्मियों को पीएचक्यू ने किया संभाग से बाहर, अमले में मची खलबली

हितग्राहियों को आमंत्रित किया जायेगा 

राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर समस्त पंचायत प्रतिनिधियों, स्वसहायता समूह की महिलाओं, लाडली बहना, विभिन्न योजना से लाभांवित हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाय। कहा कि यह कार्यक्रम सभी के समन्वय से हो। इस दौरान कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तैयारियों का पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, सांसद जनार्दन मिश्रा, सांसद सतना गणेश सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल, कमिश्नर अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक केपी व्यंकटेश्वर राव सहित सभी विधायक एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment