रीवा. पुलिस मुख्यालय शासन भोपाल ने प्रधानमंत्री के रीवा आगमन के पहले ही रिश्वतकांड में फंसे पुलिस कर्मियों को संभाग से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। तरह-तरह की चर्चायें निकल कर सामने आने लगी। पुलिस मुख्यालय भोपाल से सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) संदीप भूरिया ने आदेश जारी करते हुये लोकायुक्त द्वारा बनाये गये रिश्वतकांड के आरोपी टीआई सुनील कुमार गुप्ता को खंडवा, महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा को टीकमगढ़, सूबेदार दिलीप तिवारी को शाजापुर के साथ ही यातायात थाना के चालक आरक्षक अमित सिंह को भिंड जिले के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। उक्त आदेश 15 अप्रैल को भोपाल से जारी हुआ। आदेश रीवा पहुंचते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई।
Also Read:अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, पुलिस की मौजूदगी में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
राजस्व विभाग के रिश्वतखोरो पर नहीं गिजी गाज
पुलिस के साथ ही रीवा की लोकायुक्त टीम ने राजस्व विभाग में भी जबरदस्त कार्रवाई। पटवारी से लेकर नायब तहसीलदार लोकायुक्त के शिकंजे में फंसे। प्रधानमंत्री के आने के पूर्व जिस तरह से पुलिस विभाग के फंसे टीआई से लेकर आरक्षक तक को संभाग से बाहर किया गया। उस प्रकार राजस्व विभाग के पटवारी से लेकर नायब तहसीलदार को यथावत रहने पर दोहरे मापदंड को लेकर जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
No comments
Post a Comment