लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया, तमई गांव निवासी आजाद प्रसाद के खिलाफ महिला नेनौडिहवा चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आरक्षक आरोपी से सौदेबाजी करने लगे। मुकदमा दर्ज न करने की एवज में उन्होंने एक लाख रुपए मांगे, असमर्थता जताई तो 30 हजार में बात बन गई। आरक्षक अनूप यादव व संजीत यादव ने आवेदक से 24 जून को रिश्वत के 10 हजार ले लिए थे। इसके बाद आवेदक ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की। इसकी पुष्टि कराने के बाद मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस टीम नौडिहवा पहुंची और रिश्वत की दूसरी किस्त 10 हजार रुपए लेते हुए आरोपी आरक्षक अनूप यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरक्षक संजीत यादव फरार हो गया है।
No comments:
Post a Comment