मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में घरवालों ने अपनी जिन्दा बेटी को कफ़न ओढ़ाकर फूल-माला भी चढ़ा दी। दरअसल एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह (Hindu-Muslim Marriage) कर लिया जिसके चलते घरवालों ने उसे थाने में कफन ओढ़ाकर माला पहना दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला जिले के नाहरगढ़ थाने का है। यहां की एक युवती ने घर से भागकर मुस्लिम युवक के साथ विवाह किया था। युवती की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी। जब युवती थाने पहुंची तो परिजनों ने उसे प्रेम विवाह तोड़ कर घर वापस लौटने की बात कही, लेकिन जब बेटी नहीं मानी तो परिजनों ने नाराज होकर थाने में ही बेटी को कफन ओढ़ा कर माला पहना दी। और कहा कि इसने मुस्लिम युवक से विवाह कर लिया है इसलिए आज से यह हमारे लिए मर गई है। वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियो में लड़की पर कफन डालने के मामले में लापरवाही बरतने पर दो कॉन्स्टेबल और एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है।
Also Read: जिला सलाहकार को दारूखोरी करने के साथ ही बिल के भुगतान के लिए कमीशन मांगना मंहगा! नौकरी पर मंडराने लगा खतरा
दरअसल मुस्लिम युवक से शादी के बाद युवती मुंबई चली गई थी। नाहरगढ़ थाने में वह अपने वकील के साथ पहुंची, यहां उसने अपने शादी से संबंधी कागजात पुलिस को दिखाए। जिसके बाद युवती के पिता को बुलवाया गया। पहले तो पिता ने बेटी से यह विवाह तोड़कर लौट आने की मिन्नत की, लेकिन जब बेटी नहीं मानी तो उन्होंने उसे कफन और माला पहनाकर रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ दिया।
Also Read:करोड़ों का आसामी शिक्षा विभाग का लिपिक पहुंचा जेल, पत्नी व पुत्र को मिली बेल ईओडब्लू ने की थी कार्रवाही
युवती के पिता ने बताया कि, उनकी बेटी कॉलेज में पढ़ने जाती थी। करीब डेढ़ साल पहले वह कॉलेज जाते वक्त बस स्टैंड से लापता हो गई थी। हमने उसकी काफी तलाश की पुलिस में भी शिकायत की। हमें नहीं पता चला कि वह किसी के साथ चली गई या उसका अपहरण हुआ। करीब डेढ़ साल बाद वह थाने में अपने वकील के साथ पहुंची और शादी के दस्तावेज दिखाए। उसका फैसला न तो मुझे मंजूर है और न ही समाज को। मैंने अपनी बेटी को मरा मानते हुए उसको कफन पहनाकर अंतिम विदाई दे दी है।
No comments
Post a Comment