जानकारी के मुताबिक सिंधी कैंप के शिव चौक वार्ड 21 निवासी जितेंद्र जिगवानी मंगलवार सुबह पत्नी को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे। रीवा मायके जा रही पत्नी विनीता को इतवारी-रीवा ट्रेन में बैठाया। पत्नी को डिब्बे में चढ़ाने और सीट पर बैठाने के दौरान ही ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन को चलता देख जितेंद्र हड़बड़ा गया और चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में उसका पैर फिसला और वह ट्रैक के बीच में जा घुसा। रेलवे स्टेशन में मौजूद लोग यह हादसा देख स्तब्ध रह गए।
Also Read: लाचार पिता ने अपनी जिन्दा बेटी को कफन ओढ़ाकर पहनाई माला, वीडियो हुआ वायरल, जानिए पूरी घटना
युवक के रेलवे ट्रैक पर गिरते ही ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी। जितेंद्र ट्रैक पर पड़ा रहा और ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती रही। स्टेशन से ट्रेन गुजरने के बाद जब तक उसे ट्रैक से निकाला गया तब तक मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना लगते ही लोको पायलट ने स्टेशन से आगे ट्रेन रोक दी। ट्रेन रुकी तो जितेन्द्र की पत्नी नीचे उतरी और स्टेशन की ओर भागी। स्टेशन पर पति का क्षत-विक्षत शव देखकर वह बेहोश हो गई। जीआरपी ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपताल भेज दिया और मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई।
No comments:
Post a Comment