Sunday, 9 July 2023

दूल्हे का सेहरा सहित दूल्हन के जेवर व एक लाख रुपए नकद लेकर फरार हुए बदमाश, कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी

 


रीवा. घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात पार कर सनसनी फैला दी। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है। घटना विवि थाने के बोदाबाग के सौरव नगर की बताई जा रही है। यहां रहने वाले राजललन मिश्रा के घर को देररात चोरों ने निशाना बनाया है।

Also Readसभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंख्या में अनुपात में जोड़े जायेंगे महिलाओं के नाम

चोर रात बाउंड्री कूदकर घर के अंदर दाखिल हुए। इस दौरान चोरों ने कमरों का ताला तोड़ा। पीड़ित के घर में कुछ दिन पूर्व शादी हुई थी, जिसमें दूल्हे का सेहरा सहित दूल्हन के जेवर रखे हुए थे। अलमारी तोड़कर चोर उसमें दूल्हन के जेवर सहित एक लाख रुपए उठा ले गए। चोरों ने दूल्हे का सेहरा तक नहीं छोड़ा और उसमें भी ले गए। सुबह पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी हुई। 

Also Readरीवा में अब किसान के साथ अभद्रता: अर्द्धनग्न हालत में उठा लाई पुलिस, बेटी से की अभद्रता, जानिए पूरा मामला

सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का चेक किया, तो उसमें वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कैद हुए हैं। हालांकि वे अपना चेहरा ढके हुए थे जिससे आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। बेखौफ चोरों ने रात्रि गश्त को चुनौती देते हुए इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हेा गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं संदेहियों की पुलिस तलाश कर रही है।


No comments:

Post a Comment