सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंख्या में अनुपात में जोड़े जायेंगे महिलाओं के नाम

Saturday, 8 July 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा मतदाता सूची में महिलाओं के नाम जोडऩे में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंख्या में अनुपात के अनुसार महिलाओं के नाम सूची में शामिल करें। जिले की जनसंख्या में लिंगानुपात 930 हैं। वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानकर वर्तमान समय की अनुमानित जनसंख्या ज्ञात करें और इसके अनुसार मतदान केन्द्रवार महिला मतदाताओं की संख्या का निर्धारण किया जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ निर्वाचन संबंधी जिम्मेदारी निभायें तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य प्रशिक्षण दें। मतदाता सूची में सभी पात्र व्यक्तियों, दिव्यांगों व 80 वर्ष की आयु के बुजुर्गों के नाम शामिल करें। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जनपद के सीइओ मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय तथा रैंम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करें।  बैठक में सीइओ जिपं. डॉ. सौरभ सोनवणे, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय सभी रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।  

घर-घर जाकर जोड़ें नाम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सेमरिया, मनगवां, त्योंथर, गुढ़ तथा रीवा के रिटर्निंग आफीसर महिला मतदाताओं के नाम शामिल करने के लिए घर-घर सर्वेक्षण कराकर 5 अगस्त के पहले महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करायें। इसके लिए प्रमुख शासकीय और निजी महाविद्यालयों तथा नई कालोनियों में शिविर लगायें। एक वर्ष में संपन्न हुए विवाह से बहू बनकर आयी महिलाओं तथा 18 से 19 वर्ष की बेटियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने पर विशेष जोर दें। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved