रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में अब किसान के साथ पुलिस ने अभद्रता की है। बगिया खाली न करने की बात पर पुलिसकर्मियों ने किसान के साथ बदसलूकी की है। अर्द्धनग्न हालत में उनको घर से उठा लाए और अनावश्यक थाने में बैठाए रहे। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Also Read: सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंख्या में अनुपात में जोड़े जायेंगे महिलाओं के नाम
जेसीबी से नष्ट करा दी सब्जियां
अपने शिकायती पत्र में पीड़ित रामकलेश कुशवाहा निवासी बांसघाट थाना सिविल लाइन ने बताया कि वे पिछले तीस सालों से एक व्यक्ति की बगिया लेकर उसमें सब्जी का उत्पादन कर रहे थे। उनके पुत्र ने मार्च महीने में बगिया खाली करने को बोला था लेकिन बाद में सब्जी लगाने की अनुमति दे दी। पीड़ित ने पुन: बगिया में सब्जी बोई जो तैयार हो गई। अब उनके द्वारा बगिया खाली करवाई जा रही है। पीड़ित द्वारा समय मांगने पर वे धमकाने लगे और जेसीबी मशीन से उनकी सब्जियों को नष्ट करवा दिये। इस बात को लेकर सिविल लाइन पुलिस उनके घर आई और काफी देर तक धमकाया।
बेटी से अभद्र व्यवहार कर तोड़ दिया मोबाइल
बेटी वीडियो बनाने लगी तो उससे अभद्र व्यवहार कर मोबाइल तोड़ दिया। बगिया खाली करने को धमकाते हुए उन्हें अर्द्धनग्न हालत में थाने ले आई जहां उनके साथ मारपीट भी की गई है। तीन घंटे तक अनावश्यक रूप से पुलिस उनको थाने में बैठाए रही और बाद में बगिया खाली करने की धमकी देकर छोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस के इस व्यवहार से वह काफी दु:खी है और अनावश्यक उसे अपमानित करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाये।
No comments
Post a Comment