Thursday, 3 August 2023

MP News: कॉकरोच वाले पराठे परोसने के बाद रेलवे कमर्शियल स्टेशन मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, पैंट्री ठेकेदार पर बना रहा था ये दबाव

 

भोपाल. भारतीय रेलवे (Indian Railways) में बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री (Food item) की सप्लाई करने वाले ठेकेदारों एवं अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के पैंट्री कार में बने परांठे में कॉकरोच निकला था। ऐसे ही कई मामले भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर सामने आ चुके हैं। इस मामले में बुधवार को एक और बड़ा खुलासा हुआ जब पैंट्री के ठेकेदार ने रेलवे के कमर्शियल स्टेशन मैनेजर (commercial station manager) पर महीनेदारी का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त छापा डलवा दिया। आरोपी रेलवे कमर्शियल मैनेजर राजेश रायकवार (Railway Commercial Manager Rajesh Raikwar) को रंगे हाथ खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले ठेकेदार से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। 

Also ReadMP में राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों की घोषणा, 11 खिलाड़ियों को एकलव्य, 10 को विक्रम, जानिए अन्य पुरस्कारों की सूची

आरोपी को ऐसे पकड़ा रंगे हाथ
पैंट्री के ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत की जांच करने के बाद आरोप सही पाए जाने पर बुधवार को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरोपी स्टेशन मैनेजर राजेश रायकवार को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। इसके लिए लोकायुक्त डीएसपी वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक मयूरी गौर, विकास पटेल की टीम ने लाल पाउडर लगा सरकारी रुपया ठेकेदार के पास रखवाया। थोड़ी ही देर बाद जब स्टेशन मैनेजर राजेश रायकवार पैसे लेने के लिए मौके पर आया तो उसे रंगे हाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ही स्टेशन मैनेजर के हाथ पानी से धोए गए इसके बाद वे लाल हो गए। लोकायुक्त ने प्रकरण तैयार कर आरोपी को हिरासत में लिया।

Also ReadMP News: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की बढ़ाई राशि, इन महिलाओं को 16 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

महीनेदारी देने का दबाव 
बताया गया है कि भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर कैंटीन चलाने वाले ठेकेदार से महीनेदारी देने का दबाव बनाने वाले स्टेशन मैनेजर कमर्शियल राजेश रायकवार को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोप है कि राजेश रायकवार ने भोपाल स्टेशन पर पेंट्री कांट्रेक्टर को धमकी दी थी कि यदि उसने महीनेदारी देना शुरु नहीं किया तो वह अनावश्यक चालान प्रकरण बनाकर उस पर पेनाल्टी लगाएंगे।


No comments:

Post a Comment