MP News: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की बढ़ाई राशि, इन महिलाओं को 16 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

Thursday, 3 August 2023

/ by BM Dwivedi

 

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister CM Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को आगर-मालवा और मंदसौर में जनदर्शन यात्रा (Jandarshan Yatra) के दौरान घोषणाओं की बौछार कर दी। मुख्यमंत्री आगर में समरसता यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने जनदर्शन यात्रा के तहत रोड शो भी किया। यहां के परेड ग्राउंड (parade ground) पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उज्जैन में महाकाल (Mahakal in Ujjain) लोक बन गया है। आगर-मालवा में बाबा बैजनाथ का दरबार है, यहां ‘बाबा बैजनाथ लोक’ (Baba Baijnath Lok) बन रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मंदसौर में चंबल का पानी लाने की घोषणा की तो मल्लारगढ़ में चंबल के पानी की सिंचाई योजना का भूमि पूजन किया। 

Also ReadMP News: मंत्री यशोधरा के तेवर देख सकते में आए दूसरे मंत्री, बोलीं- संसाधन हो तो खोलें... वरना क्या मतलब?

किसानों के लिए की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister CM Shivraj Singh Chouhan) ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए दे रहे हैं। अब शिवराज सरकार भी ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ (Mukhamanatri Kisan Kalyan Yojana) के तहत प्रदेश के अन्नदाताओं को 6 हजार रुपए देगा।

Also ReadMP में अब हर व्यक्ति को मिलेगा पक्का मकान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया ऐलान

गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, कि उन्होंने गरीबी देखी है। यदि मजदूर बहन बच्चे को जन्म दे तो चार दिन भी आराम नहीं कर पाती थीं। इसलिए उन्होंने तय किया कि बच्चे को जन्म देने के पहले बहनों के खातों में 4 हजार रुपए और प्रसव देने के बाद 12 हजार रुपए और खाते में डालूंगा। इस तरह से कुल 16 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved