Sunday, 3 September 2023

Rewa: अब जिलामुख्यालय पहुंचना होगा आसान, कोठी-भटलो मार्ग में सन्नई नदी पर बनाये गये पुल का हुआ लोकार्पण

रीवा. मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Public Health Engineering and Public Relations Minister Rajendra Shukla) ने रीवा विधानसभा के सिलपरा से कोठी भटलो मार्ग में सन्नई नदी पर 345.86 लाख रुपए की लागत से बनाये गये पुल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रीवा विधानसभा के समग्र विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं।

Also Read:MP: नर्मदापुरम में नाबालिग सहित 5 लोग डूबे, किसी तरह बचकर निकले बच्चे ने बताया- भंवर में फंस गए साथी, रेस्क्यू कार्य जारी

अस्पताल का लोकार्पण भी होगा जल्द
शुक्ल ने कहा कि भटलों में शीघ्र ही 2.50 करोड़ की लागत से बनाये गये अस्पताल का लोकार्पण भी होगा तथा 3.50 करोड़ रुपए की लागत से सुन्दरा पुल का निर्माण किया जायेगा। शुक्ल ने कहा कि सन्नई नदी पर बनाये गये नवीन पुल से भटलो इटमा पिपरा, बम्हनगवां, कस्तरा, शुक्लगवां एवं बांसी तथा आसपास के रहवासी तथा यहां के बच्चों को जिला मुख्यालय पहुंचने में आसानी होगी तथा वह कम समय में रीवा मुख्यालय पहुंच सकेंगे। इस अवसर पर जनपद सदस्य विकास चतुर्वेदी, सरपंच कौशल सिंह, कार्यपालन यंत्री सेतु निर्माण वशीम खान, नारायण मिश्रा, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कमला सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment