MP: नर्मदापुरम में नाबालिग सहित 5 लोग डूबे, किसी तरह बचकर निकले बच्चे ने बताया- भंवर में फंस गए साथी, रेस्क्यू कार्य जारी

Saturday, 2 September 2023

/ by BM Dwivedi

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में दो नाबालिग सहित 5 लोग दूधी नदी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है। गोताखोर सर्चिंग में जुट गए। बनखेड़ी से सटे डूमर गांव में जैतवाड़ा घाट पर हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर को 6 लोग दूधी नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। तभी यह हादसा हो गया। साथियों को डूबते हुए देखकर छठवां साथी दौड़कर गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को बताया कि नदी में तेज भंवर चल रही थी, जिसमें पांचों लोग समा गए। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। घटना को लेकर पिपरिया एसडीएम संतोष द्वारा बताया गया है कि बच्चों के नदी डूबने की खबर मिली है। सर्चिंग की जा रही है। 

Also Read:MP: सभी संभागों होंगी अलग-अलग राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं, जानिए किसे किस खेल के आयोजन की मिली अनुमति

रेत से फिसलकर गहरे पानी में फंस गए
बनखेड़ी थाने के हवलदार वरुण राजपूत के मुताबिक डूमर गांव के अनिकेत पिता ओमप्रकाश अहिरवार (18), करण पिता कमोद अहिरवार (18), किशन पिता पप्पू अहिरवार (18), समीर पिता अवधेश वंशकार (14) और दीपेश पिता दुर्गेश अहिरवार (16) नदी में नहाने के लिए उतरे थे। जबकि उनका एक साथी राजा बाहर ही बैठा रहा। उसी ने पांचों दोस्तों को रेत से फिसलकर गहरे पानी में डूबते हुए देखा। जिसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved