Friday, 30 August 2024

Rewa News: स्कूल प्रबंधन के एक आदेश से हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों की भावनायें हुई आहत, बवाल मचने पर पुलिस ने दिया दखल

रहिये अपडेट, रीवा। शहर के एक निजी स्कूल द्वारा छात्रों के तिलक, चंदन और बिंदी लगाने के साथ ही अन्य प्रतिबंध से जुड़ा आदेश जारी करने पर बवाल मच गया है। जैसे ही बच्चों के अभिभावकों को इसकी जानकारी हुई उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। मामला हिन्दू संगठनों तक जा पहुंचा और बजरंग दल एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। स्कूल प्रबंधन के सामने काफी देर तक नारेबाजी करने के चलते तनाव की स्थिति बन रही थी। बच्चे भी स्कूल में अध्ययन कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और मामलो को शांत कराया। हिन्दू संगठनों के साथ ही कई अभिभावकों ने भी विरोध दर्ज कराया, जिसके चलते स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलती मानी और कहा कि इस आदेश को वापस लिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें : IIT Delhi के सहयोग से रीवा में पीएम कालेज आफ एक्सीलेंस में एविएशन के बाद एआई का भी कोर्स प्रारंभ, कोर्स नि:शुल्क लेकिन...

आहत हुईं हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों की भावनायें 
बजरंग दल के जिला सह संयोजक बालकृष्ण द्विवेदी के मुताबिक रीवा शहर के गुढ़ रोड में स्थित इंटीग्रिटी स्कूल प्रबंधन की ओर से एक आदेश जारी किया गया, जिसमे कहा गया है कि छात्र-छात्राओं को माथे पर तिलक, चंदन और बिंदी जैसे निशान लगा कर स्कूल आने पर प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश से हिन्दू धर्म के छात्रों और अभिभावकों की भावनाएं आहत हुई हैं। हिन्दू धर्म हमें टीका-चंदन लगाने की अनुमति देता है। स्कूल प्रबंधन के इस आदेश का विरोध किया गया है और प्रशासन से स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों में राज पांडेय, मयंक तिवारी,  सुधांशु मिश्रा, पप्पू बंसल, अवनीश तिवारी, दुर्गेश द्विवेदी, विनय तिवारी, शुभम मिश्रा, आकाश सोंधिया, शुभम मिश्रा  शशांक मिश्रा, सहित अन्य मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि इस स्कूल में लंबे समय से हिन्दू धर्म विरोधी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें : Rewa के गांधी स्मारक अस्पताल में युवती से छेड़खानी, दिखावे की सुरक्षा व्यवस्था, दहशत में अटेंडर

स्कूल ने जारी किया यह आदेश 
जानकारी के मुताबिक इंटीग्रिटी स्कूल प्रबंधन ने जारी आदेश में कहा कि माथे पर तिलक लगाकर नहीं आएं। साथ ही अंगूठी या अन्य कोई भी आभूषण जैसे कि चूड़ी, कंगन या कड़ा आदि का भी धारण कर स्कूल नहीं आएं। छात्रों और अभिभावकों से स्कूल के नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिसर में किसी नुकूली वस्तु और ब्रेसलेट, घड़ी और स्मार्ट फोन लेकर आने पर भी प्रतिबंध लगाया था।

No comments:

Post a Comment