IIT Delhi के सहयोग से रीवा में पीएम कालेज आफ एक्सीलेंस में एविएशन के बाद एआई का भी कोर्स प्रारंभ, कोर्स नि:शुल्क लेकिन...

Tuesday, 27 August 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस में स्वरोजगार से युवाओं को जोड़ने के लिए नए कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही एविएशन का कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति मिली थी अब आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस(एआई) से जुड़े कोर्स की भी अनुमति मिल गई है। जिसमें आर्टीफीसियन इंटेलीजेंस और फिनटेक विथ आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के कोर्स शुरू होंगे। यह कोर्स दिल्ली आईआईटी के विशेषज्ञों की मदद से पूरा कराया जाएगा। वह आनलाइन कक्षाओं के जरिए छात्रों को पढ़ाएंगे। दोनों कोर्स के लिए आठ-आठ सीटें आवंटित हुई हैं। 

इसे भी पढ़ें : Railway News: पुल की मरम्मत के कारण बंद रहेगा रीवा इतवारी ट्रेन का संचालन, जानिए कब तक निरस्त रहेगी ट्रेन

कोर्स नि:शुल्क, जमा कराई जाएगी अमानत राशि
यह सर्टिफिकेट कोर्स नि:शुल्क रहेंगे लेकिन छात्रों से एक हजार रुपए अमानत राशि के रूप में जमा कराई जाएगी और जब कोर्स पूरा हो जाएगा तो वह राशि वापस की जाएगी। इन कोर्स की अवधि 90 घंटे की निर्धारित की गई है। छात्रों का इसके लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहले छात्रों को प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसके बाद परीक्षा एवं मेरिट लिस्ट कालेज के स्तर पर ही तैयार की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि कालेज को इसके लिए संसाधन उपलब्ध कराना होगा। जिसमें एक कम्प्यूटर कक्ष जिसमें कम से कम 20 कम्प्यूटर एंटीवायरस के साथ अनिवार्य होंगे। न्यूनतम 32 इंच का एलईडी डिस्प्ले, कैमरा, माइक्रोफोन, स्पीकर आदि के साथ अन्य सुविधाएं जरूरी की गई हैं। इन कोर्स के लिए कालेज से एक प्रोफेसर को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा जो दिल्ली आईआईटी के विशेषज्ञों के साथ समन्वय बनाने का काम करेंगे। 

एआई के दो कोर्स शुरू करने की अनुमति मिली है। अभी गाइडलाइन आई है, इसमें प्रवेश की प्रक्रिया प्रदेश के अन्य कालेजों के साथ ही प्रारंभ होगी। एक प्रोफेसर को नोडल बना दिया गया है, जल्द ही प्रवेश दिया जाएगा।

डॉ. आरती सक्सेना, प्राचार्य पीएम एक्सीलेंस कालेज रीवा

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved