नशे के लिए बहन से मांगे थे रूपये
नशे के शिंकजे में युवा पीढ़ी बुरी तरह से फंसती जा रही है। कोई ड्रग का सेवन करता है तो कोई शराब का। नशे में इस कदर डूब रहे कि युवा अपने घर-परिवार की मर्यादा को तार-तार करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। नशे की तलब को पूरा करने भाई ने बहन को शिकार बना रहा तो कहीं पुत्र अपने माता-पिता को। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के रीवा जिले के समान थाना के मानसनगर से निकल कर सामने आई। जिसमें थाना प्रभारी समान ने बताया कि कलयुगी भाई मनीष मिश्रा पिता स्व. लोकनाथ मिश्रा 34 वर्ष को अपनी बहन के साथ मारपीट किये जाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गए आरोपी मनीष मिश्रा के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध थाना में दर्ज हैं।यह भी देखें : परीक्षा देने स्कूल जा रही किशोरी से दुष्कर्म, महिला शिक्षक से बताई आपबीती
बाल्टी और ट्यूबलाईट से बहन पर किया हमला
थाना प्रभारी ने बताया कि मनीष मिश्रा की छोटी बहन प्राची मिश्रा 30 वर्ष ने 15 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। शनिवार 08 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर दबोचा और न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया।घटना के संबंध में कि 15 अगस्त को आरोपी अपनी छोटी बहन से शराब पीने के लिए 5 सौ रूपये की मांग कर रहा था। जिसे देने पर इंकार कर दी। उसी दौरान प्राची बाथरूम की ओर जा रही थी। तभी आरोपी अश्लील गालियां बकते हुये उस पर बाल्टी और वहां रखे ट्यूबलाईट से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बीच-बचाव में उसकी दाहिने हाथ की उंगली फ्रेक्चर हो गई।
मौका मिलते ही बहन पहुंच गई थाने
घटना की शिकायत करने जब वह थाना आने लगी तो आरोपी भाई ने बाहर से ताला जड़ दिया और थाना में रिपोर्ट करने पर जान से खत्म करने की धमकी देने लगा। कुछ देर बाद कलयुगी भाई जब दूसरे कमरे में चला गया तो मौका पाते ही प्राची घर से निकल कर सीधे थाना जा पहुंची और अपने भाई के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस प्राची को अस्तपाल भेज कर उपचार करवाई। उसी दौरान पता चला कि प्राची की उंगली मारपीट के दौरान फ्रेक्चर हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली और उसकी तलास में जुट गई। जिसे शनिवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments
Post a Comment